मनोरंजनTrending Now

BOLLYWOOD NEWS: कर्ज न चूका पाने पर राजपाल यादव पर बैंक ने की कार्रवाई, सील किया पैतृक संपत्ति

BOLLYWOOD NEWS: एक्टर राजपाल यादव इस वक्त अपने घर को लेकर चर्चा में हैं. उनपर करोड़ों रुपये का लोन था, जिसे न लौटाने के चलते बैंक ने बड़ी कार्यवाई की है. एक्टर द्वारा कथित तौर पर बैंक से लिया गया कर्ज नहीं चुकाए जाने पर शाहजहांपुर स्थित उनकी संपत्ति को सील कर दिया गया है. एक्टर पिछले कई दिनों से इस मामले में चर्चा में थे. अब अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि एक्टर की संपत्ति को सील कर दिया गया है.

BOLLYWOOD NEWS: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाहजहांपुर शाखा के प्रबंधक मनीष वर्मा ने बुधवार को बताया कि राजपाल ने शाहजहांपुर में अपनी पैतृक संपत्ति को गिरवी रखकर बैंक की मुंबई शाखा से कई करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. ऋण अदा नहीं कर पाने की वजह से पिछले दिनों मुंबई से आए बैंक अधिकारियों ने उनकी संपत्ति को सील कर दिया है.

कितने करोड़ का कर्ज था राजपाल यादव के सिर

BOLLYWOOD NEWS: वहीं, राजपाल यादव से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यादव ने 2005 में अपने माता-पिता के नाम पर ‘नवरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की थी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स शाखा से पांच करोड रुपए का ऋण लिया था जो अब बढ़कर लगभग 11 करोड़ हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आठ अगस्त को मुंबई से आई बैंक की टीम ने बैंक से ऋण के रूप में ली गई धनराशि के बदले गिरवी रखी गई शाहजहांपुर की संपत्ति को सील कर दिया है. बैंक अधिकारियों ने यह कार्रवाई करने से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों को भी भनक नहीं लगने दी. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि उन्हें बैंक की इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है और ना ही उनसे सुरक्षा के लिये पुलिस बल की मांग की गई.

Share This: