
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह खबर काम की है। दरअसल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का डेटशीट जारी कर दी है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in से डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होनी है।
स्टूडेंट्स ऐसे करें डेटशीट चेक
- CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं।
- हाई स्कूल / हायर सेकण्डरी / डी. पी.एड (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 समय -सारिणी पर क्लिक करे।
- क्लिक करने पर एक PDF ओपेन होगी यहाँ से 10th, 12th Exam 2024 डेटशीट चेक करे और इसे सेव करें।