
BLUE DRUM MURDER : Dead body of a young man found in a blue drum…
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले की आदर्श कॉलोनी में एक मकान की छत से तेज बदबू आने पर पुलिस ने जांच की तो नीले ड्रम में युवक हंसराज उर्फ सूरज (35 वर्ष, शाहजहांपुर, यूपी) का शव पाया। शव को नमक से ढककर और ऊपर भारी पत्थर रखकर छिपाया गया था।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि हंसराज का गला धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई और शव को ड्रम में बंद किया गया। हत्या के बाद से मृतक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र रहस्यमयी तरीके से लापता हैं।
जानकारी के अनुसार हंसराज किशनगढ़ बास क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर काम करता था और डेढ़ महीने पहले परिवार के साथ किराए के मकान में आया था। पड़ोसियों ने बताया कि दंपती अक्सर झगड़ते रहते थे।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर एफएसएल और फॉरेंसिक टीम को जांच में लगाया है। डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह ने कहा कि हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई और आरोपियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग घटना के रहस्यों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस मृतक के परिवार और मकान मालिक के बेटे की तलाश में जुटी हुई है।
यह घटना मेरठ के नीले ड्रम हत्याकांड की याद दिलाती है, जहां भी शव को ड्रम में छिपाकर हत्या की गई थी।