Trending Now

आपसी रंजिश में खूनी खेल, गोलीबारी में 4 की मौत, दो घायल

गुरुदासपुर :पंजाब के गुरुदासपुर में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. इस वारदात में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये गोलीबारी आपसी रंजिश में हुई है. जिसके चलते चार लोगों की जान चली गई. गोली चलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया.  ता दें कि ये घटना गुरुदासपुर के बटाला के बल्लरवाल गांव में हुई है. यहां दो गुटों में आपसी तकरार ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई और चार लोगों की लाशें गिर गईं. इस गोलीबारी में जसबीर सिंह, बबंदीप, मंगल और सुखविंदर की मौत हो गई. फायरिंग की इस घटना में दो और लोग जख्मी भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस गोलीबारी कांड से इलाके में हड़कंप मच गया, लोगों में दहशत फैल गई. चार लोगों की हत्या से पुलिस प्रशासन भी सकते में है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की सीमा से सटे गुरुदासपुर जिले के बटाला में कथित तौर पर प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई. जिसके चलते मौके पर ही चार लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया गया है. मौके पर भारी पुलिस मौजूद है.

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: