ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को लिखा पत्र, जानें क्या है पूरा मामला
बिलासपुर। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले बिलासपुर में कांग्रेस का लेटर बम फूटा है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर कोटा विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है. विधानसभा चुनाव से पहले ऑडियो बम की तरह इस बार फूटे लेटर बम ने कांग्रेस के भीतर कोहराम मचा दिया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, बिलासपुर के कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को चिट्ठी लिखकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है. कांग्रेसियों ने साफ–साफ लिखा है कि यदि कोटा विधानसभा में कांग्रेस हारती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अटल श्रीवास्तव की होगी. इधर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की गई है. ब्लॉक अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रहे हैं, कांग्रेस संगठन एक तरफ और वो अकेले दूसरी तरफ खड़े हैं. बूथ से लेकर हर एक कार्यकर्ता पूरे ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी के हित में और प्रत्याशी को चुनाव जीतने के लिए लगे हुए है. ये शिकायत कांग्रेस को छवि को धूमिल करने की साजिश का हिस्सा है.