DELHI BLAST UPDATE: नई दिल्ली: दिल्ली में लाल किले के पास कल शाम एक धमाका हुआ, जिससे सब अलर्ट हो गए हैं। शुरू में लग रहा है कि ये आतंकी हमला है। पुलिस और NIA टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस को धमाके की जगह से कुछ सबूत मिले हैं। मामला सीरियस है इसलिए UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। शक के आधार पर चार लोगों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ चल रही है।
धमाके के बाद लाल किले के आसपास सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। लोगों से कहा गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर कुछ गड़बड़ लगे तो तुरंत बताएं।
NIA और पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है। उनका कहना है कि जल्द ही साजिश का पर्दाफाश होगा।
