BLAST BREAKING: 11 killed, massive explosion in illegal firecracker factory in Harda
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मगरधा रोड पर स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे धमाका हो गया। एक के बाद एक हुए कई धमाकों से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि कई किलोमोटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। घटना में अबतक 11 लोगों के मरने की सूचना है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के लिए घरों में रखे बारूद के संपर्क में आने से आग ने विकराल रूप ले लिया। इस पूरी घटना पर सीएम मोहन यादव की नजर है। उन्होंने इसपर जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने बताया की घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम को भोपाल, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) और अन्य स्थानों पर भी तैनात किया गया है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
एनडीआरएफऔर एसडीआरएफ को बुलाया
मौके पर पहुंचे 50 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंस होने की आशंका है। जिन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं। धमाके की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आसपास के लोग दहशत में हैं। प्रशासन ने एहतियातन 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। वहीं 60 घरों को धमाके की वजह से नुकसान पहुंचा है। हरदा के कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा, ‘हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। विस्फोट में कई लोग घायल हो गए, बचाव अभियान जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है।’
आग लगने का कारण नहीं पता चला
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी वजह से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग इधर-उधर भागते नजर आए। फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। फिलहाल फैक्ट्री में आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि आसपास के घर भी आग की चपेट में आ गए हैं। मौके पर प्रशासन का अमला पहुंच रहा है।
सीएम यादव ने जताया अफसोस
सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, ‘हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मंत्री श्री उदय प्रताप जी और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है।’ सीएम ने बताया कि डॉक्टरों की टीम को भोपाल, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) और अन्य स्थानों पर भी तैनात किया गया है।
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
सीएण ने कहा, ‘घायलों का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। मैंने इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं और गृह सचिव इस पर रिपोर्ट सौंपेंगे।’
11 लोगों की मौत
अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं। प्रशासन आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है जो अब हरदा जिले के बैरागढ़ इलाके में आसपास के 60 से अधिक घरों में फैल गई है। प्रशासन ने एहतियातन 100 से ज्यादा घरों को खाली करा लिया है। फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं। प्रशासन की मदद करने की कोशिश कर रहे एक स्थानीय निवासी धीरेंद्र सैनी ने कहा, ‘फिलहाल, घटनास्थल से छह शव बरामद किए गए हैं और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।’
रुक-रुककर हो रहे हैं धमाके
वहीं हरदा के एसपी संजीव कंचन ने बताया, ‘मंगलवार सुबह फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। पूरा शहर काले धुएं से घिर गया है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फिलहाल आग लगने के कारण की जानकारी नहीं है। हरदा, बैतूल, खंडवा और नर्मदापुरम से एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं।’ बता दें कि फैक्ट्री में रुक-रुककर धमाके हो रहे हैं जिसकी वजह से आग फैलती जा रही है। पूरा घटना पर सीएम यादव ने अधिकारियों से जानकारी ली है।