CG BREAKING : भाजपा की सूची रूकी, लीक होने से नेतृत्व नाराज़

Date:

 

BJP’s list stopped, leadership angry due to leak

रायपुर। भाजपा प्रत्याशियों की सूची लीक होने से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज़ हो गया है। इसके चलते सूची फ़िलहाल रोक दी गई है। अब प्रत्याशियों का एलान दो-तीन दिन बाद अथवा पितृपक्ष के बाद होगा।

छत्तीसगढ़ से लेकर राष्ट्रीय मीडिया में सोमवार को दिनभर सूची घूमती रही। सूची लीक होने से भाजपा के बड़े नेता हतप्रभ हैं। उन्हें प्रदेश के नेताओं पर संदेह है। यही वजह है कि मंगलवार को सूची जारी करने की योजना फ़िलहाल स्थगित कर दी गई है। तब तक पार्टी नेतृत्व लीक सूची को लेकर आ रही प्रतिक्रियाओं पर नज़र गड़ाये बैठा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related