BJP vs Congress: भाजपा का पोस्टर वार … किसान, जवान, संविधान सभा को बताया ढोंग, कहा- आईना देखो कांग्रेस…

Date:

BJP vs Congress: रायपुर। भारतीय जनता पार्टी पोस्टर के जरिए कांग्रेस पर लगातार निशाना साधती आ रही है. ताजा कड़ी में रायपुर में आयोजित किसान, जवान और संविधान सभा को ढोंग बताते हुए कांग्रेस को आईना देखने की सलाह दी है.

भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्टर जारी किया है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाथ में तख्ती लिए हैं, जिसमें एक में किसान, जवान, संविधान तो दूसरे में संविधान बचाओ लिखा है.

इस पर दो लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि देखो कांग्रेसी फिर ढोंक करने निकले हैं, वहीं दूसरी शख्स कह रहा है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं. इसके साथ टिप्पणी की गई है कि कांग्रेस कभी किसी की हितैषी नहीं रही है और अब फिर से किसान-जवान-संविधान के नाम पर जनता को बरगलाने निकली है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

शासकीय प्राथमिक शाला जोगीडीपा में F.L.N. मेला का आकर्षक आयोजन, बच्चों ने लगाई ज्ञान-वर्धक प्रदर्शनियों के स्टॉल

नीरज शर्मा संवाददाता शिवरीनारायण ✍️ शिवरीनारायण। शासकीय प्राथमिक शाला जोगीडीपा...

CG FIRE NEWS: शॉर्ट सर्किट से गांव में लगी भयंकर आग, तीन घर जलकर खाक…

CG FIRE NEWS:  सुकमा। कोंटा इलाके के मरईगुड़ा गांव...