chhattisagrhTrending Now

BJP training camp: सीएम साय ने भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर शिविर में शामिल होने की अपील की

BJP training camp: रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा है. बता दें कि भाजपा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 7 से 9 जुलाई तक कमलेश्वरपुर (रोपाखार) मैनपाट, जिला सरगुजा में रखा गया है. इसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर कहा है कि शिविर में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है.

 

BJP सांसदों व विधायकों के लिए भाजपा अध्यक्ष ने जारी की विशेष सूचनाएं

प्रशिक्षण वर्ग स्थल पर 7 जुलाई सुबह 10 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है एवं वर्ग समापन 9 जुलाई को 4 बजे के बाद वापस जा सकेंगे।

सभी प्रतिभागी (विधायक/सांसद/मंत्री) अपने साथ सिर्फ दो या तीन सहयोगी ही ला सकते हैं. नीज सहायक, पीएसओ, वाहन चालक के आवास की व्यवस्था पृथक से की जाएगी. व्यवस्था को देखते हुए इसका पालन अनिवार्य है.

वर्ग स्थल से आवास स्थल तक छोटे वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, उक्त स्थल पर आगमन के लिए मिनी बस उपलब्ध रहेगी.

वर्ग आरंभ होने से समापन तक दिनक्रम का पालन करना अनिवार्य है.

वर्ग समापन से पूर्व एक सामूहिक फोटो सेशन रखा जाना है, जिसमें सभी प्रतिभागियों एवं वरिष्ठ नेताओं की फोटो होगी.

मैनपाट एवं सरगुजा/बलरामपुर/जशपुर/सूरजपुर के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी उपलब्ध रहेगी. वर्ग समापन के बाद अपनी सुविधा अनुसार आप भ्रमण कर सकेंगे.

 

Share This: