भाजपा ने शुरू की सरकार बनाने की कवायद, शिंदे गुट के इन विधायकों को बनाया जा सकता है मंत्री

Date:

महाराष्ट्र सियासत पर संकट के बादल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। हालांकि तत्काल कोई फैसला नहीं हो सका, इसके बावजूद बागी विधायकों को कोर्ट से बड़ी राहत मिली। गुवाहाटी पहुंचे 16 विधायकों को 12 जुलाई तक अयोग्य ठहराए जाने को लेकर डिप्टी स्पीकर द्वारा दिए गए नोटिस पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को नोटिस भेजा है। भूमि घोटाला मामले में राउत को ईडी ने आज तलब किया है।
बीजेपी ने शुरू की सरकार बनाने की कवायद
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी और शिंदे गुट मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. हालांकि मंत्री पद के लिए मंथन जारी है। शिंदे गुट के आठ विधायक मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। वहीं, पांच राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं।
बागी विधायकों को आराम देने का आदेश – संजय राउत
शिवसेना के बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर द्वारा भेजे गए नोटिस और सुप्रीम कोर्ट द्वारा 11 जुलाई तक लगाई गई रोक पर शिवसेना नेता संजय राउत ने पलटवार किया है। गुवाहाटी गया था। उन्हें 11 जुलाई तक वहीं आराम करने का आदेश दिया गया है।
बीजेपी ने महाराष्ट्र को 3 टुकड़ों में बांटने की साजिश रची: सामना में दावा
शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा गया है. सामना में दावा किया गया है कि बीजेपी महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की साजिश कर रही है. शिवसेना ने लिखा, दिल्ली में बैठे बीजेपी नेताओं ने महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की खतरनाक साजिश रची है। यह अखंड महाराष्ट्र को तबाह करने का दांव है। शिवसेना ने कहा, जो लोग सरकार के पक्ष में खड़े हैं, उन्हें ईडी के जाल में फंसाकर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।
राउत ने फिर से बागी विधायकों पर साधा निशाना
बागी विधायकों का नाम लिए बिना अपने ट्विटर हैंडल पर लेते हुए संजय राउत ने लिखा, ‘जहलत’ एक तरह की मौत है, और जाहिल लोग लाशों को घुमा रहे हैं। इससे पहले भी संजय राउत बागी विधायकों को ‘जीवित लाश’ कहकर संबोधित कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, गुवाहाटी में जो 40 लोग शव हैं, उनकी आत्माएं मर चुकी हैं। उनके इस बयान पर काफी बवाल हुआ था।
शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं एक और विधायक
महाराष्ट्र संकट पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के एक दिन बाद खबर आ रही है कि उद्धव खेमे का एक और विधायक शिंदे गुट में शामिल हो सकता है. हालांकि अभी विधायक के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के विधायकों को भेजे गए नोटिस पर 12 जुलाई तक रोक लगा दी है।
राज्यपाल ने उद्धव सरकार को लिखा पत्र
राज्य में राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र में 22 से 24 जून तक स्वीकृत फाइलों व आदेशों की जानकारी मांगी गई है। यह पत्र राज्यपाल की ओर से विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर की शिकायत के बाद लिखा गया है। इसने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जल्दबाजी में आदेश पारित किए।
सियासी संकट के बीच भाजपा ने शुरू की सरकार बनाने की कवायद, शिंदे गुट के इन विधायकों को बनाया जा सकता है मंत्री
ईडी ने सोमवार को संजय राउत को तलब किया था। उसे आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रतीक राउत और पात्रा चॉल जमीन घोटाले में राउत से ईडी पूछताछ करेगी। यह मामला 2007 का है। तब महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार थी। मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख थे। हालांकि संजय राउत ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Maharashtra Municipal Corporation Elections: महानगरपालिका चुनावों में भाजपा की धमाकेदार जीत, फडणवीस की रणनीति पर लगी मुहर

Maharashtra Municipal Corporation Elections:  मुंबई। महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं...

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...

CG NEWS: अब रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जाना जाएगा मूकमाटी एक्सप्रेस के नाम से

CG NEWS: डोंगरगढ़। जबलपुर से रायपुर चलने वाली इंटरसिटी...