अन्य समाचारशहर एवं राज्य

बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, 5 साल में 20 लाख नौकरियां देने का वादा

गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरो पर है। गुजरात की 182 सीटों के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। इसी कड़ी में भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गांधी नगर में शनिवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है । इसमें 5 सालों में 20 लाख नौकरियां देने की बात कही गई। इसके अलावा, छात्राओं को मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा भी किया गया है। इस दौरान सभा में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे।

Share This: