घड़ियाली आंसू बहा रहे बीजेपी के लोग : सीएम भूपेश बघेल

Date:

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. एक तरफ प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों पर तारीफ कर रहे हैं दूसरे तरफ भाजपा के लोग घड़ियाली आसू बहा रहे हैं. भाजपा द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को डबल टारगेट दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, अब वे टारगेट कुछ भी हो, लेकिन भाजपा के लोग भी अब जाना चुके हैं कि भाजपा की सरकार अगर गलती से भी बन गई तो उनका धन 20 क्विंटल नही खरीदा जाएगा. 9 हजार रुपए प्रति एकड़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना नहीं मिलेगी. अनेकों योजनाएं बंद हो जाएगी इसलिए भारतीय जनता पार्टी गलती से भी नहीं आएगी और भाजपा के लोग यह जानते हैं.सीएम ने कहा, प्रधनमंत्री के कार्यालय से जो ज्ञापन आया था उसमें आवास, गैस सिलेंडर और नल जल योजना की संख्या का जिक्र किया गया था, इधर भाजपा के लोग इन सभी योजनाओं का विरोध कर रहे हैं, लेकिन यह तो प्रधानमंत्री ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में 17 लाख लोगों को नल में जल मिल गया है. 34 लाख लोगो को आवास मिला है. 35 लाख लोगो को गैस सिलेंडर दिए गए हैं तो ये उपलब्धि ही बता रहे हैं जो राज्य सरकार की उलब्धि हुई है.

भूपेश बघेल ने कहा, भेंट मुलाकात दौरे पर आज दुर्ग विधानसभा दौरे पर जा रहा हूं. मेरे साथ मंत्री मोहम्मद अकबर हैं. क्षेत्रीय विधायक अरुण वोरा भी रहेंगे. अब रायपुर शहर, बिलासपुर और कुछ जिले बाकी हैं. 10 तारीख को राहुल गांधी कर्नाटक जाएंगे, उसमें मैं भी शामिल होऊंगा. सूरत से दिल्ली जब वापस आ रहे थे तो उन्होंने कहा कि 10 तारीख को जाना है, साथ में चलिएगा. प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर सीएम ने कहा, 13 तारीख को उन्होंने समय दिया है.

जैसे सरगांव में सम्मेलन किए थे वैसे जगदलपुर में होगा. विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर सीएम ने कहा, बड़ा अंतर आया है. बस्तर में नक्सलियों की गोली से ज्यादा मच्छर काटने से मलेरिया से जवानों की मृत्यु हो जाती थी. आज मलेरिया मुक्त बस्तर और छत्तीसगढ़ है. इसके विषय में हम लोग आगे बढ़े हैं. पहले मलेरिया का परसेंटेज 4 से ऊपर था अब, वह दशमलव में आ गया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...