Trending Nowदेश दुनिया

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का गाजीपुर दौरा आज, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

गाजीपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय यूपी के दौरे पर पहुंचे हैं. जेपी नड्डा गुरुवार को देर शाम काशी पहुंचे. इसी बीच आज शुक्रवार को नड्डा गाजीपुर पहुंचेंगे. आज 11.40 बजे नड्डा गाजीपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे.

सुबह 11.50 बजे जेपी नड्डा पवहारी बाबा आश्रम पहुंचेंगे. पवहारी बाबा आश्रम में नड्डा दर्शन पूजन करेंगे. आश्रम में बीजेपी बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 12.25 बजे एक होटल में वे पूर्व सैनिकों से मिलेंगे.

तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सैनिकों से संवाद और सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 1:30 बजे आईटीआई मैदान में रैली को सम्बोधित करेंगे.

जेपी नड्डा दोपहर 2:40 बजे बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचेंगे. बीजेपी कार्यालय में जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वे लोकसभा संचालन समिति के बैठक में भी शामिल होंगे. दोपहर 3:15 बजे वे गाजीपुर से वाराणसी रवाना होंगे.

Share This: