Trending Nowशहर एवं राज्य

भाजपा सांसद खेल समारोह नही बल्कि खेल के आड़ में आरएसएस के काले मनसूबे को पूरा करने शाखा का आयोजन कर रही

रायपुर। देशभर में भाजपा के सांसद खेल समारोह के आयोजन पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के सांसद खेल समारोह पर तंज कसते हुए कहां की बीते 7 साल से देश के युवाओं के साथ मोदी भाजपा की सरकार खेल तो ही कर रही है भाजपा पहले युवाओं को दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादाकर सत्ता हथियाने के बाद ठगा अब सांसद खेल समारोह आयोजन कर युवाओं को खेल के नाम से ठगने का षड्यंत्र साजिश कर रही है। असल में यह खेल समारोह नहीं है बल्कि भाजपा अब आएसएस की शाखा लगाकर खेल से जुड़े खिलाड़ियों को भरमाने की षड्यंत्र रच रही है अब खेल को भी वैमनस्यता फैलाने के जरिया बना रही है।
ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल के दौरान देश के प्रतिभावान खिलाड़ीयो में मायूसी है केंद्रीय खेल बजट में भारी कटौती किया गया है।मोदी सरकार ने खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं से उनको वंचित रखा है क्रिकेट वॉलीबॉल बैडमिंटन फुटबॉल एथलेटिक्स ओलंपिक्स भाला फेंक सहित अनेक ओलंपिक खेलों के महारथियों को इसे निराशा हुई है। दुर्भाग्य की बात है मोदी भाजपा की सरकार खेल का भी राजनीतिकरण करने से बाज नहीं आयी। क्रिकेट वॉलीबॉल या कोई भी खेल हो जिसमें खिलाड़ियों के मेहनत के बदौलत उनके प्रतिभा के बदौलत जीत मिलती थी उस जीत का श्रेय खिलाड़ियों को देने के बजाय जीत का सेहरा मोदी अपने सिर में बांध लेते है और जीते हुये  खिलाड़ियों में मायूसी दिखती है। खिलाड़ियों को जो प्रोत्साहन मिलना था वह मोदी सरकार नहीं दे पाई।

मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल के बाद देश का हर वर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है मोदी भाजपा के खिलाफ देश के युवाओं में भारी आक्रोश है खिलाड़ियों में भी नाराजगी है ऐसे में 2024 के चुनाव में युवाओं को वोट पाने के लिए एक बार और भाजपा युवाओं को बरगलाने के लिए संसद खेल समारोह का आयोजन कर रही है। जिनका असली मकसद खेल और खिलाड़ियों का सम्मान करना नहीं बल्कि आरएसएस और भाजपा के काले मंसूबों को पूरा करना है खेल समारोह भी आर एस एस की शाखा में तब्दील हो जाएगी  वहां भी खिलाड़ियों के मन में वैमनस्यता का भाव भरा जायेगा।मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा अगर किसी के साथ धोखा हुआ है तो देश भर के युवा हैं जो प्रतिभावान हैं कोई इंजीनियर है डॉक्टर है खिलाड़ी है विषय विशेषज्ञ है साइंटिस्ट है कृषि क्षेत्र में बेहतरी की उम्मीद किये थे व्यापारी और उद्यमी के सोच रखते है जो मोदी भाजपा के झूठे वादों में फंसकर अपने उज्ज्वल भविष्य के सपने संजोय थे हाथों में काम की आस लिए थे। उनको धोखा भाजपा के सांसदों ने केंद्र सरकार दिया है।
ठाकुर ने कहा कि भाजपा 15 साल सत्ता में रही तब छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल तीज त्यौहार उत्सव को विलुप्त करने में लगी थी अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को गेड़ी  भंवरा बैल दौड़ फुगड़ी कबड्डी नौका रेस सहित अनेक खेलों का गांव गांव में आयोजन करवा रही है राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर 13269 क्लब के माध्यम से गांव- गांव में रचानात्मक सामाजिक, सांस्कृतिक सेवा भाव से युवाओं को  जोड़ रही है तब भाजपा के सांसद खेल का आयोजन कर रही है। तब ऐसे में भाजपा को अब देश और प्रदेश के स्थानिय खेलों की चिंता हो रही है असल में इनको खेल की नहीं बल्कि भाजपा की राजनीति की चिंता ज्यादा है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: