Trending Nowशहर एवं राज्य

भाजपा विधायक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में एडमिट

भिलाई । जिले के वैशालीनगर से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन की तबियत बीते कुछ दिनों से ख़राब चल रही थी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को स्थिति देखते हुए एयर एंबुलेंस से मेदांता ले जाने की तैयारी थी,  फिर बाद में तमाम सैंपल लिए गए

जिसकी रिपोर्ट मेदांता के विशेषज्ञ डॉक्टरों को भेजी गई। डॉक्टरों ने कहा है कि फिलहाल मेदांता लाने जैसी स्थिति नहीं है।

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह समेत तमाम नेताओं ने उनका हालचाल जाना है।

भाजपा विधायक को यूरिन इंफेक्शन औऱ न्यूरो सम्बंधित बीमारी की वजह से रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलते ही अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

सीएम भूपेश बघेल ने भी परिजनों से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना है।पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह, एवं भाजपा विधायक भी परिजनों से सम्पर्क में हैं। डॉक्टरों के अनुसार 75 वर्षीय विधायक भसीन लोगों को पहचान नहीं पा रहें हैं। भाजपा जिला भिलाई अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया सहित कई नेताओं ने परिजनों से बात की है।

Share This: