
रायपुर: भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने कोरोना सेस की राशि को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
चंद्राकर ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने कोरोना सेस के नाम से हजारों करोड़ रूपये वसूल किये है। इनमें से कितना पैसा कोरोना पर खर्च किया गया है, उसको सार्वजनिक करना चाहिए। यदि कोरोना सेस का पैसा दूसरे मदों पर खर्च किया गया है तो उसे भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए।चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में फिर से कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे है। इन प्रकरणों में कितने सैंपल जांच के लिए भुनेश्वर भेजे गये हैं, उसे भी सार्वजनिक करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया है कि भुनेश्वर में स्थापित की गई जांच प्रयोगशाला क्या छत्तीसगढ़ में स्थापित किया जायेगा।