BJP Membership Campaign: भाजपा के सदस्यता अभियान में लोगों की उमड़ी भीड़, प्रदेश अध्यक्ष के सामने सर्व समाज के1500 व्यक्तियों ने की सदस्यता ग्रहण
BJP Membership Campaign: रायपुर।आज दिनांक 23 सितम्बर 2024 दिन सोमवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय आडीटोरियम साइंस कालेज परिसर रायपुर में सर्वसमाज द्वारा भा.ज.पा. का सदस्यता अभियान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया गया था जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय किरण देव जी, संगठन महामंत्री पवन साय जी, रायपुर सांसद- बृजमोहन अग्रवाल जी, राजस्व मंत्री टँकराम वर्मा महामंत्री- संजय श्रीवास्तव सदस्यता अभियान प्रभारी- अनुराग सिंहदेव , भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल जिलाध्यक्ष- जयंती भाई पटेल, किशोर महानंद अमित साहू के सम्मुख सर्व समाज के 1500 व्यक्तियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह जी के सम्मुख सर्वप्रथम जोगी कांग्रेस के महासचिव एवं देवांगन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश देवांगन, जोगी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता अविरल सिंह जी, बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष- धनेश देवांगन जी, प्रदेश सचिव गजेन्द्र देवांगन, पूर्व विधायक. आर के राय, सतनाम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजमहंत सुन्दर लाल लहरे, अधिवक्ता संघ रायपुर के अध्यक्ष- हितेन्द्र तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष – रामनारायण व्यास भगत हरवंश कांत तिवारी, डा० अवधेश मौर्या, बी एल माहना, सिन्धी समाज से नारायण मूलचंदानी, पंजाबी समान से – सुधीर मग्गू, अग्रवाल समाज से राजेश अग्रवाल नितिन अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता व सहकार भारती सचिव सौरभ तिवारी, मदन देवांगन, रामायण दास मानिकपुरी अभिषेक यदु, अधिवक्ता लक्ष्मी सैनी, इत्यादि प्रमुख है, इस अवसर पर उपस्थित होने वाली प्रमुख लोगों में ललित सिंघानिया एव चंद्रकला देवांगन, करण कश्यप जी, खूबचंद देवांगन, तुकाराम साहू, सुखनंदन साहू, देवदत्त देवांगन, बेदराम साहू, अजय देवगन, नन्दू दीवान, ओमप्रकाश साहू नानक साहू, भागवत साहू, चतुर्भुज पवार, रविन्दर सिंह काँति वर्मा, कामिनी साहू, मानबाई जगत, मधुजोशी, बिमला साहू, ओमेश देवांगन, अश्वनी चान्दरे, भीखमदेवांगन ने भाजपा की रीति नीति पर आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर सदस्यता लेने वालों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए श्री किरण देव जी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकसित भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है एवं प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार विकास की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। सत्ता के माध्यम से मां भारती की सेवा कैसे की जाती है यह मोदी जी ने विश्व को सिखला दिया है । संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि सर्व समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अद्वितीय है समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के भाजपा में जुड़ने से भारतीय जनता पार्टी और मज़बूत होगी।
छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंक राम वर्मा जी ने नव सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा की भाजपा के राष्ट्रवादी विचारधारा में आपका स्वागत है इस विचारधारा को और मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता बढ़ाने का उन्होंने आवाहन किया। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज आप राष्ट्र प्रथम , पार्टी द्वितीय व अंत में स्व संयोजन से समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का जीवन स्तर ऊपर उठने के लिए कार्य करने वाले बन गए हैं । उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ाने की जो श्रृंखला प्रारंभ हुई है वह रुकनी नहीं चाहिए ।कार्यक्रम का संचालन डा० ओम प्रकाश देवांगन ने किया धन्यवाद आभार प्रर्दशन भगत हरवंश ने किया।