chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

BJP MANPAT TRAINING CAMP : मैनपाट में BJP का ‘सीक्रेट कैंप’ शुरू, मोबाइल जब्त, 800 जवान तैनात, 12 सत्रों में चलेगा राजनीतिक ब्रह्मास्त्र !

BJP MANPAT TRAINING CAMP : BJP’s ‘secret camp’ begins in Mainpat, mobiles confiscated, 800 soldiers deployed, political Brahmastra will be used in 12 sessions!

रायपुर/मैनपाट, 7 जुलाई 2025। BJP MANPAT TRAINING CAMP छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ कहे जाने वाले मैनपाट के तिब्बती कैंप-01 में आज से भाजपा का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। इस गोपनीय और रणनीतिक महत्व वाले शिविर में पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्रीगण भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया, जो स्वयं वहां पहुंचकर प्रथम सत्र को संबोधित कर रहे हैं।

मोबाइल जमा, बैठक पूरी तरह निजी –

BJP MANPAT TRAINING CAMP शिविर की सबसे खास बात इसकी कड़ी गोपनीयता और अनुशासन है। बैठक को पूरी तरह से निजी रखा गया है। सभी भाग लेने वाले जनप्रतिनिधियों को मोबाइल फोन बाहर जमा कराना पड़ा, किसी को भी भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। पार्टी का कहना है कि यह कदम विचार-विमर्श की गंभीरता और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

कुल 12 सत्रों में होगा प्रशिक्षण –

प्रशिक्षण शिविर कुल 12 सत्रों में संपन्न होगा :

पहले दिन दो सत्र, जिनमें जेपी नड्डा, संगठन मंत्री संतोष तावड़े और बी. सतीश प्रशिक्षण देंगे।

दूसरे दिन छह सत्र होंगे, जिनमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में शामिल होंगे।

समापन सत्र में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, और राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश प्रशिक्षण देंगे।

मैनपाट में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम –

BJP MANPAT TRAINING CAMP शिविर में भाग लेने वाले मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसदों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। 3 SP, 4 एडिशनल SP, थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 800 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। प्रशिक्षण स्थल तक जाने वाले मार्गों पर अनेकों बैरियर लगाए गए हैं, जहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की विशेष जांच की जा रही है।

 

 

Share This: