Trending Nowशहर एवं राज्य

भाजपा महिला मोर्चा आज रायपुर में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का करेगी सम्मान

रायपुर । लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। देश में लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होंगे वहीं, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव पूरे होंगे। राज्य के कई इलाके नक्सलवाद से प्रभावित हैं जिस कारण से चुनाव आयोग ने तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव भी दो चरणों में कराए गए थे। बता दें कि राज्य में लोकसभा की 11 सीटें हैं।

भाजपा अपने फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन को लेकर मतदाताओं के बीच जाने की तैयारी में जुटी हुई हैं। भाजपा का प्रयास हैं कि कम से कम महिला मतदाताओं को इस योजना के बल पर रिझाया जा सके। इसी रणनीति के तहत बीजेपी के महिला विंग प्रदेश के महतरियों का सम्मान करने जा रही हैं। आज दोपहर तीन बजे एकात्म परिसर में महिला मोर्चा के तरफ से महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से ठीक पहले 10 मार्च को इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। यह योजना राज्य की सभी पात्र विवाहित महिलाओं को लाभ प्रदान करेगी जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष से अधिक है। विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र होंगी।
advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: