Trending Nowशहर एवं राज्य

बीजेपी नेता के बेटे ने पार्षद को पीटा, विधायक का आरोप

दुर्ग। जिले में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर की शाम 5 बजे समाप्त हो गया। इसके बाद देर शाम सेक्टर- 7 मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख बीएसएफ ने लाठी लेकर सभी को दौड़ाया।

कुछ देर बाद विधायक देवेंद्र यादव भिलाई नगर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडेय के बेटे मनीष पांडेय ने उनके समर्थक, करीबी और सेक्टर 7 के पार्षद उमेश साहू को मारा-पीटा है। विधायक देवेंद्र ने उनके ऊपर कई आरोप लगाए हैं। इसे लेकर प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि देवेंद्र यादव आरोप ही लगाते रहते हैं। वो अपने ऊपर लगे आरोप देखें जो तय हो चुके हैं। अगर वो इतने सही हैं, तो ये साबित करके दिखाएं कि मनीष पांडेय ने किसी के साथ मारपीट की है। उनके पास यदि मनीष का मारपीट करते वीडियो है, तो दिखाएं।

advt1_jan2025
Share This: