भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आरोप पर किया पलटवार, ट्वीट कर कही ये बात

Date:

रायपुर। महाराष्ट्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के पैसे बांटने के मामले को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. महाराष्ट्र कैश कांड पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और मुख्यमंत्री साय पर जमकर हमला बोला था. वहीं अब भूपेश बघेल के आरोप पर भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने पटलवार किया है. खेड़ा ने कहा कि बिना सबूत टर्र-टर्र करना आपकी पुरानी आदत है. हिम्मत है तो अपने और गौरव मेहता के काले रिश्तों पर भी पोस्ट करें.

राधिका खेड़ा का पलटवार

https://x.com/Radhika_Khera/status/1859207419613622555

भूपेश बघेल के आरोपों पर भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “अरे रे रे, विनोद तावड़े और विष्णुदेव साय पर झूठे आरोप गढ़ने के लिए बिजली से भी तेज कूद पड़े. बिना सबूत टर्र-टर्र करना आपकी पुरानी आदत है. हिम्मत है तो अपने और ‘गौरव मेहता’ के काले रिश्तों पर भी ट्वीट कर दो. पर आप तो सिर्फ मियां मिट्ठू बन गाल बजाने में ही माहिर हैं. सही कहा ना?”

पूर्व सीएम बघेल द्वारा किये गए पोस्ट

भूपेश बघेल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, महाराष्ट्र के वसई के एक होटल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पैसे बांटते पाए गए हैं. विनोद तावड़े अपने ‘मनपसंद’ बैग में पैसा भरकर लाए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. वो भी पुलिस सुरक्षा में. महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. क्या आपको लगता है कि चुनाव आयोग और ED इसका संज्ञान लेंगे? मुझे तो नहीं लगता. क्योंकि भाजपा का भ्रष्ट आचरण मोदी काल में ‘पुण्य कर्म’ कहलाता है‌.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...