CM आवास के बाहर प्रदर्शन में BJP नेता गिरफ्तार; देर रात थाने पहुंचे बृजमोहन

Date:

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास के पास शनिवार को हुए विरोध प्रदर्शन की वजह से पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। देर रात पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल सिविल लाइन थाने पहुंचे । खबर है कि यहां पर उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है।

मामला दरअसल छेड़ीखेड़ी इलाके के बस्ती वालों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है । शनिवार को पैदल मार्च करते हुए दर्जनों परिवार के लोग कलेक्टर दफ्तर जा रहे थे मगर इस बीच कुछ लोग मुख्यमंत्री निवास के करीब पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे पुलिस ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना और भीड़ का नेतृत्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिमेष कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अनिमेष कश्यप के खिलाफ बलवा के तहत केस दर्ज किया है और रात भर सिविल लाइन थाने में ही इसे बिठाए रखा, अब भी अनिमेष पुलिस की हिरासत में है, इसे आज जेल भेजने की तैयारी है।

छेड़ीखेड़ी इलाके में रहने वाले 100 से अधिक परिवारों को अचानक 17 मार्च होलिका दहन के दिन एक पुराना नोटिस नोटिस भेज दिया गया। इसमें उनसे उस इलाके को खाली करने को कहा गया था। दरअसल यहां जमीन हाउसिंग बोर्ड को दे दी गई है और अफसरों के लिए एक कॉलोनी तैयार की जानी है।

स्थानीय लोग इसी का विरोध करने लगे। वह कहने लगे कि पहले हमारे विस्थापन की व्यवस्था हो तब हम जगह खाली करेंगे। एकतरफा कार्रवाई के विरोध में ही शनिवार को लोगों ने पैदल मार्च कलेक्टर दफ्तर तक निकाला मगर मुख्यमंत्री निवास के करीब पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे और बवाल बढ़ गया। अब चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ सियासी विरोध कर सकती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING : कर्रेगुट्टा में IED हमला, 11 जवान घायल

CG BREAKING : IED attack in Karregutta, 11 soldiers...

TRUCK ACCIDENT JAM : केशकाल घाटी ठप

TRUCK ACCIDENT JAM : Keshkal Valley stalled केशकाल. केशकाल घाटी...

CG BREAKING: लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप, डिलीवरी के बाद मां-बच्चे की मौत

CG BREAKING: गरियाबंद। गरियाबंद के छुरा में संचालित लक्ष्मी...

CG LOVE TRAP CASE : आदिवासी युवती से लव-जिहाद ..

CG LOVE TRAP CASE : Love-jihad with a tribal...