BJP leader arrest: रायगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अजीत गुप्ता द्वारा घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद पर सोशल मीडिया पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद पुलिस ने उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की और उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
अजीत गुप्ता पिछले दिनों एनटीपीसी लारा परियोजना के विरोध में आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई थी। पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में गहरी नाराजगी व्यक्त की गई और कार्रवाई की गई।
