Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के झूठे आरोप लगाकर भाजपा राजनीतिक नौटंकी कर रही – ठाकुर

रायपुर। प्रधानमंत्री के सुरक्षा में चूक के झूठे मनगढ़ंत आरोप लगाकर राजनीतिक प्रोपोगड़ा कर रही भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा को देश के सर्वोच्च न्यायालय, सुरक्षा एजेंसी एवं पुलिस के जवानों के ऊपर भरोसा नहीं है। भाजपा प्रधानमंत्री को असुरक्षित बताकर देश की सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता पर सवाल खड़ा कर रही है। भाजपा का यह चरित्र देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के लिये घातक है। भाजपा सिर्फ राजनीति करने के लिए प्रधानमंत्री के सुरक्षा को लेकर झूठे मनगढ़ंत आरोप लगा रही हैं। जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा मामले में केंद्र सरकार को फटकार लगाई है और केंद्र एवं राज्य के जांच कमेटी पर रोक लगाकर अपनी निगरानी में जांच करा रही है। प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के पास होती है उनमें एसपीजी, आईबी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, रॉ एनएआई एवं बीएसएफ जैसे एजेंसियां शामिल होती है। ऐसे में भाजपा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के झूठे आरोप लगाकर अपने ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यशैली पर सवाल उठा रही है केंद्र सरकार के नक्कारेपन को उजागर कर रही है। प्रधानमंत्री के सुरक्षा में अगर चूक हुई है तो अब तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पद से क्यों नहीं हटाया गया है? प्रधानमंत्री की सुरक्षा देश की सुरक्षा है और देश की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करना भाजपा की ओछी राजनीति को प्रदर्शित करता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 3 साल के कार्यकाल के बाद हुए नगरी निकाय चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ 385 वार्डो के चुनाव में भाजपा सैकड़ा के आंकड़ा तक भी नही पहुँच पाई। भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है अब भाजपा छत्तीसगढ़ में नकार दी गई है ऐसे में भाजपा के नेता मुद्दों के दिवालियापन के दौर से गुजर रही हैं। भाजपा नेता झूठ बोलने के मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें अपना इलाज कराना चाहिए। पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा को करारी हार के संकेत मिल चुके हैं इसलिए भाजपा मोदी सरकार की नाकामी असफलताओं को पर्दा करने के लिए इस प्रकार से स्तरहीन राजनीति कर रही है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: