Trending Nowशहर एवं राज्य

भाजपा ने जिला पंचायत में किया प्रदर्शन मुख्यमंत्री सहित जिले के तीनों विधायक का जलाया पुतला… प्रशासन को दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम…

संजय महिलांग नवागढ़ बेमेतरा

बेमेतरा। भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी एवं भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों नेतृत्व सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में एकदिवसीय तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, तीनों पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित जिले के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए।

प्रदर्शन की शुरुआत जिला भाजपा कार्यालय से हुई जहां जिले भर के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। सभी जिला कार्यालय से रैली लगाते हुए मेन रोड के रास्ते सभी कलेक्ट्रेट गेट के पास पहुंचे। जहां तैनात पुलिस प्रशासन ने मुख्य गेट बंद करके सबको वही रोक दिया। लगातार झूमा झटकी व नारेबाजी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को रास्ता मिलते दिखाई नहीं दिया, तब उन्होंने पिछले रास्ते से जिला पंचायत कार्यालय की ओर पर प्रवेश किया और पीछे से बंद गेट को खोल दिया। जिला पंचायत परिसर में भाजपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी की साथ जिला पंचायत परिसर के अंदर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, साजा विधायक रविंद्र चौबे एवं नवागढ़ विधायक गुरदयाल सिंह बंजारे का पुतला दहन भी किया।

जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि तालाबंदी का मुख्य विषय 15 वे वित्त की राशि पर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ द्वारा अनावश्यक हस्तक्षेप पर रोका जाना एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रोटोकाल का उल्लंघन सहित अन्य मुद्दे शामिल है। प्रदर्शन को लेकर प्रशासन बहुत भयभीत थी और पहले से ही जिला पंचायत कार्यालय कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार बंद करके बैठी हुई थी, हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का ही असर है कि अड़ियल प्रशासन को हमारी आवाज सुनाई दी और उन्होंने हमारी दोनों प्रमुख मांगों को 15 वे वित्त की राशि को रिलीज करने एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को नई गाड़ी प्रदान करने की बात मान लिया है। अब हम जिला प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हैं कि यदि यह सारी मांगे 15 दिनों के अंदर पूरी नहीं की गई तो पुनः व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,जिला महामंत्री विकास दीवान व नरेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी,प्रह्लाद रजक, संध्या परगनिहा, दयावन्त बांधे, परमेश्वर वर्मा, लता वर्मा, मधु रॉय, बबलू राजपूत, दीपेश साहू, देवादास चतुर्वेदी, राहुल टिकरिहा, गोवेन्द्र पटेल, अंजू बघेल, पुष्पा साहू योगेश वर्मा जितेंद्र साहू बिंदिया मीरे, भुनेश्वरी वर्मा, हरिकिशन कुर्रे, डॉ जगजीवन खरे, विजय सिंहा, हर्ष तिवारी, बलराम पटेल, पोषण वर्मा, लोकनाथ पटेल, चन्द्रपाल साहू, मोंटी साहू, निशा चौबे, गजेन्द्र साहू, सुरेश निषाद, अभिषेक राजपूत सहित नेतागण उपस्थित रहे।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: