नारायणपुर की घटना की जांच के लिए बीजेपी ने गठित की कमेटी… दो सांसद, दो विधायक समेत शामिल हैं ये सदस्य
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/09/breking-750x448.jpg)
रायपुर। सोमवार को हुई नारायणपुर की घटना को लेकर भाजपा ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। यह समिति संबंधित स्थान का दौरा करेगी और जांच रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी। ननकी राम कंवर, शिवरतन शर्मा, मोहन मंडावी, संतोष पांडेय, केदार कश्यप और महेश गागड़ा जांच कमेटी में शामिल हैं।