Trending Nowशहर एवं राज्य

BITCOIN SCAM : सुप्रिया सुले ने सुधांशु त्रिवेदी को भेजा मानहानि का नोटिस, क्या है बिटकॉइन घोटाला, मुंबई से रायपुर तक जुड़े तार ..

BITCOIN SCAM: Supriya Sule sent defamation notice to Sudhanshu Trivedi, what is Bitcoin scam, strings connected from Mumbai to Raipur..

नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित बिटकॉइन घोटाले के सिलसिले में गौरव मेहता (सारथी एसोसिएट्स नामक ऑडिट फर्म के कर्मचारी) के ठिकानों पर आज (20 नवंबर) छापेमारी की। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ के रायपुर में की गई।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से 12 घंटे पहले भाजपा ने बिटकॉइन हेराफेरी को लेकर सुप्रिया सुले और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले पर गंभीर आरोप लगाए। बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले पर 2018 में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया था। भाजपा ने पूर्व आईपीएस के आरोपों को मुद्दा बनाकर सुप्रिया सुले और नाना पटोले को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। पहले समझ लेतें हैं कि यह बिटकॉइन हेरफेर का मामला क्या है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने क्या लगाए आरोप?

पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने आरोप लगाए कि साल 2018 में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी धोखाधड़ी में सुप्रिया सुले और नाना पटोले शामिल थे। उन्होंने दावा किया इस करेंसी का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव अभियान में किया गया।

उन्होंने ये भी दावा किया कि एक बिटकॉइन डीलर अमिताभ गुप्ता ने ही उनको सुप्रिया सुले और नाना पटोले के शामिल होने की बात बताई थी। दोनों 150 करोड़ के बिटकॉइन पहले ही बेच चुके हैं। अभी भी उनके पास कई सौ करोड़ की करेंसी बची है। रवींद्रनाथ पाटिल के आरोपों को लेकर भाजपा ने MVA के खिलाफ खोला मोर्चामंगलवार रात राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर चुनाव रिजल्ट को प्रभावित करने के लिए अवैध बिटकॉइन लेनदेन के इस्तेमाल का आरोप लगाया। भाजपा ने दावा किया कि विदेशी फंडिंग के जरिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।

बिटकॉइन डीलर ने पूर्व पुलिस अधिकारी से किया संपर्क: भाजपा

भाजपा ने कहा, “एक आरोपी डीलर ने पूर्व पुलिस अधिकारी से संपर्क किया। डीलर ने कहा कि वह नकद में बिटकॉइन का लेनदेन करना चाहता है। अधिकारी ने उसकी अपील को नकार दिया, लेकिन फिर डीलर ने उसे समझाने की कोशिश की, उसने यह दावा किया कि कुछ ‘बड़े लोग’ (सुप्रिया सुले, नाना पटोले) शामिल हैं। इसके बाद भी जब अधिकारी ने उसकी बात मानने से इनकार किया तो डीलर ने उसे ऑडियो क्लिप भेज दिया।”

ऑडियो क्लिपिंग में सुप्रिया सुले की आवाज: भाजपा

भाजपा ने दावा किया कि इस ऑडिया क्लिपिंग में सुप्रिया सुले की आवाज है। हालांकि, सुप्रिया सुले ने भाजपा के दावे के खारिज कर दिया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि ऑडियो क्लीपिंग में सुप्रिया सुले दुबई जाकर कैश लाने जैसी बातें कर रही है। इस ऑडियो क्लीप में गौरव दावा कर रहा है कि वो खुद बिटकॉइन लेने दुबई गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान 50-50 करोड़ रुपए दुबई से ले आया हूं। संबित पात्रा ने कहा कि गौरव को डर है कि एक बार बिटकॉइन खाली हो जाती है तो उसे ठिकाने लगा दिया जाएगा। भाजपा नेता ने आगे आरोप लगाया है कि इस कांड में कई बड़े-बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।

सुप्रिया सुले ने क्या कहा?

Bitcoin Scam को को लेकर अपने और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “कल, ये सभी वॉयस रिकॉर्डिंग मुझे मीडिया द्वारा भेजी गईं। सबसे पहले मैंने पुणे के कमिश्नर को फोन किया और उन्हें बताया कि कुछ फर्जी वीडियो चल रहे हैं और मैं साइबर क्राइम से शिकायत करना चाहती हूं। मैंने तुरंत साइबर क्राइम से शिकायत की कि ये सभी वॉयस नोट और संदेश झूठ और फर्जी हैं, इसलिए मैंने साइबर क्राइम को नोटिस भेजा।” सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि भाजपा के प्रवक्ता द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने के बाद मैंने अपने वकीलों को बुलाया और आज सुबह मैंने सुधांशु त्रिवेदी को आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा।

मैं सुधांशु त्रिवेदी को कभी भी, जिस भी शहर में चाहें, जिस भी चैनल पर चाहें, जिस भी समय चाहें, जहां भी वे मुझे बुलाएं, मैं आऊंगी और उनका जवाब दूंगी। सभी आरोप झूठे हैं। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता और इसीलिए मैंने सबसे पहले साइबर क्राइम से शिकायत की और मैंने मानहानि का नोटिस भेजा।

नाना पटोले ने क्या दी सफाई?

बिटकॉइन विवाद पर नाना पटोले ने कहा है कि बीजेपी ने चुनाव से एक शाम पहले ओछी हरकत की है। ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज मेरी नहीं है, मैं तो किसान हूं। मुझे बिटकॉइन समझ नहीं आता है। हम भाजपा नेताओं पर मानहानि का केस करेंगे। मैं तो किसान हूं, मुझे भाजपा को बदनाम नहीं करना चाहिए था। बीजेपी से कुछ उम्मीद नहीं कर सकते हैं। बता दें कि भाजपा ने नाना पटोले और सुप्रिया सुले पर बिटकॉइन लेन-देन में शामिल रहने का आरोप लगाया है।

 

 

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: