Trending Nowमनोरंजन

Birthday Special: एक ही परिवार में 14 सुपरस्टार, लोगो के दिलो में इस तरह छाये “पुष्पराज”…Google पर सबसे ज्यादा सर्च की जाती है इनकी Love Story…

Happy Birthday Allu Arjun: टॉलीवुड सुपरस्टार (Tollywood superstar) अल्लू अर्जुन आज अपना 40वें बर्थडे मना रहे है, टॉलीवुड सुपरस्टार (Tollywood superstar) अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) के बाद ना सिर्फ साउथ बल्कि पूरे देश के लोगों के दिलों पर छा चुके हैं। पुष्पा राज के स्टाइल (style) समेत उनके फेमस डायलॉग्स (Famous Dialogues) को फैंस, बॉलीवुड, भोजपुरी, हरियाणवी सितारों समेत क्रिकेटर्स ने भी बखूबी फॉलो किया था। जिसके वीडियो फिल्म की रिलीज के बाद इंटरनेट पर छाए दिखे।

पूरा परिवार है फिल्मी

अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 को चेन्नई में हुआ था, उनके पिता अल्लू अरविंद तेलुगू फिल्मों के मशहूर निर्देशक हैं. वहीं अल्लू अर्जुन के चाचा चिरंजीवी और कजिन भाई राम चरण भी साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकारों में से एक हैं. फिल्मी परिवार से संबंध होने की वजह से अल्लू अर्जुन की शुरू से ही अभिनय की ओर दिलचस्पी रही थी, यही वजह थी जो उन्होंने कम उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था

 

सोशल मीडिया में सेलेब्स कर रहे है विश-

अल्लू स्नेहा से पहली बार अपने दोस्त की शादी में मिले थे और उन्हें स्नेहा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था, यहीं पर दोनों ने एक दूसरे को देखा और दोनों में बात हुई और कहानी शुरु हो गई. अल्लू और स्नेहा ने उसी शादी में ही एक-दूसरे से अपने नम्बर एक्स्चेंज किए और इसके बाद उनकी बातें शुरू हो गई. स्नेहा उस समय अपनी मास्टर्स की डिग्री करके अमेरिका से वापस लौटी थीं और अल्लू अर्जुन का नाम उनके लिए बिल्कुल अनजान नहीं था. क्योंकि अल्लू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके थे, जबकि स्नेहा हैदराबाद के एक मशहूर व्यवसायी की बेटी थीं.

अल्लू अर्जुन ने स्नेहा को कुछ दिन डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. अल्लू ने अपने पिता को स्नेहा के घर शादी का रिश्ता लेकर भेजा लेकिन स्नेहा के पिता ने इस रिश्ते को शुरुआत में ठुकरा दिया. ऐसे में इस कपल ने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करते रहे और घरवालों को मनाते रहे. घरवालों को काफी मशक़्क़त के बाद मानाने के बाद दोनों की खूबसूरत प्रेम कहानी आगे बढ़ी और दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए और दोनों आज दो खूबसूरत बच्चों के माता-पिता हैं.

 

 

Share This: