chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG SPA SEX RACKET : स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 6 युवतियां और मैनेजर गिरफ्तार

CG SPA SEX RACKET : Sex racket busted in spa centre, 6 women and manager arrested

बिलासपुर। शहर के दयालबंद इलाके में स्थित क्लाउड स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी कर मैनेजर और 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह सभी लड़कियां दूसरे जिलों की रहने वाली हैं, जिन्हें महिला मैनेजर ने मसाज का झांसा देकर बुलाया और फिर उन्हें देह व्यापार में शामिल किया।

सिटी कोतवाली के सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम ने स्पा सेंटर की निगरानी की और बुधवार को दबिश दी। तलाशी के दौरान स्पा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि मैनेजर गोल्डी ने उन्हें काम दिलाने का झांसा देकर स्पा में बुलाया और बाद में अधिक पैसे का लालच देकर देह व्यापार में धकेला।

पुलिस ने सभी युवतियों और स्पा मैनेजर से पूछताछ शुरू कर दी है। युवतियों के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी रजनेश सिंह ने शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों पर सख्ती के निर्देश दिए हैं। बिलासपुर में स्पा सेंटर तेजी से बढ़ रहे हैं और अक्सर इनकी आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें सामने आती रही हैं।

बता दें कि इससे पहले भिलाई के सुपेला में होटल ईशा में भी देह व्यापार के आरोप में होटल के मालिक, मैनेजर और ग्राहक को गिरफ्तार किया गया था।

 

 

Share This: