Home chhattisagrh CG SCHOOL SHARAB PARTY : सरकारी स्कूल में शराब पार्टी और गाली-गलौज,...

CG SCHOOL SHARAB PARTY : सरकारी स्कूल में शराब पार्टी और गाली-गलौज, दो शिक्षक सस्पेंड

0

CG SCHOOL SHARAB PARTY : Alcohol party and abusive language in government school, two teachers suspended

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ दो शिक्षक विद्यालय समय में शराब सेवन और मुर्गा पार्टी करते पकड़े गए। यही नहीं, शराब के नशे में उन्होंने बच्चों के साथ गाली-गलौज भी की।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद विद्यालय के प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक मनोज कुमार नेताम को निलंबित कर दिया गया है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, दोनों शिक्षकों के खिलाफ आगे भी कठोर विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं अभिभावकों में भी आक्रोश का माहौल है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version