chhattisagrhTrending Now

Bilaspur News: गेम में हार गया 21 हजार रुपए,युवक ने उठाया ऐसा कदम जानकर हो जायेंगे हैरान 

Bilaspur News। मंगला के संकटमोचन वाटिका कालोनी में रहने वाला युवक आनलाइन गेम में करीब 21 हजार रुपये हार गया। इसके बाद वह रुपये नहीं चुका पा रहा था। इसके दबाव के चलते युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। bilaspur Suicide स्वजन की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक के मोबाइल को जब्त कर लिया है। इसकी जांच से घटना का कारण स्पष्ट होगा।

सिविल लाइन टीआइ प्रदीप आर्य ने बताया कि मंगला चौक के संकटमोचन वाटिका कालोनी में रहने वाले अमितेश चौबे(21) ने शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगा ली। स्वजन ने उसे फांसी पर झूलते देखा। वे आनन-फानन में फंदा काटकर अमितेश को अस्पताल लेकर गए। वहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। रात को ही इसकी सूचना सिविल लाइन थाने में दी गई। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: