chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

हाईकोर्ट सख्त : बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर लग्जरी कारों का जाम, चीफ जस्टिस ने पूछा – गाड़ियां जब्त क्यों नहीं की गईं?

High Court strict : Jam of luxury cars on Bilaspur-Raipur highway, Chief Justice asked – why were the vehicles not seized?

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लग्जरी कारों से हाईवे जाम कर इंस्टाग्राम रील बनाने का मामला अब हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से 10 दिनों में जवाब मांगा है। कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा, “वाहन जब्त क्यों नहीं किए गए? पुलिस ने सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की?”

नेशनल हाईवे को बनाया शूटिंग स्पॉट

यह मामला बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे-130 का है, जहां कुछ युवाओं ने नई खरीदी गई फॉर्च्यूनर गाड़ियों के काफिले को सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया था। शूटिंग के लिए बाकायदा स्टूडियो से फोटोग्राफर और ड्रोन कैमरा मंगाया गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिखावा किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महज सात गाड़ियों पर दो-दो हजार रुपये का चालान काटा, लेकिन गाड़ियां जब्त नहीं कीं।

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

पुलिस की इस हल्की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर बिलासपुर पुलिस की जमकर आलोचना हुई। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में केवल 6 गाड़ियों पर ₹12,000 का जुर्माना बताया गया, बाद में एक और गाड़ी पर जुर्माना किया गया। न तो अपराध दर्ज किया गया और न ही रसूखदार युवाओं के नाम और तस्वीरें सार्वजनिक की गईं।

हाईकोर्ट की कड़ी फटकार

हाईकोर्ट ने सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि अन्य मामलों में पुलिस गाड़ियां जब्त कर थाने में खड़ी कर देती है, लेकिन इस केस में क्यों नहीं? कोर्ट ने यह भी सवाल उठाया कि मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई क्यों नहीं हुई। अगली सुनवाई में राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

Share This: