Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG FRAUD CASE : मेडिकल व्यवसायी से 73 लाख और यूट्यूब निवेश ठगी में 12.79 लाख की चपत

CG FRAUD CASE : Medical practitioner duped of Rs 73 lakh and Rs 12.79 lakh in YouTube investment scam

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ठगी के दो बड़े मामले सामने आए हैं। पहला मामला सकरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक मेडिकल व्यवसायी से लोन दिलाने का झांसा देकर 73 लाख रुपये की ठगी की गई। वहीं दूसरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है, जिसमें यूट्यूब और जूम मीटिंग के जरिए निवेश का लालच देकर 12.79 लाख रुपये की ठगी की गई। दोनों मामलों में पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लोन दिलाने के नाम पर 73 लाख की ठगी

सकरी थाना क्षेत्र के नेचर सिटी निवासी मेडिकल व्यवसायी राजेश पांडेय को 12 फरवरी को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी जिग्नेश त्रिवेदी बताया और कहा कि प्रधानमंत्री समृद्धि योजना के तहत उन्हें 50 लाख का लोन मिल सकता है।

व्यवसायी को विश्वास दिलाने के बाद आरोपी ने दस्तावेज व्हाट्सएप पर मंगवाए और बाद में बताया कि 70 लाख का लोन स्वीकृत हो सकता है। प्रोसेसिंग चार्ज, लोन इंश्योरेंस और अन्य मदों में रकम मांगकर व्यापारी से कुल 73 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। जब लोन नहीं मिला तो व्यापारी को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

यूट्यूब निवेश में 12.79 लाख की ठगी

इसी तरह तारबाहर थाना क्षेत्र में पांच लोगों को यूट्यूब और जूम मीटिंग के जरिए निवेश का झांसा दिया गया। आरोपियों ने कहा कि निवेश करने पर विदेश यात्रा और हर महीने 1 प्रतिशत लाभ मिलेगा।

पीड़ितों मनीराम पटेल, अक्षय कुमार, नेहल मिश्रा, रवि साहू और रामस्वरूप ने मिलकर कुल 12 लाख 79 हजार 500 रुपये का निवेश किया। बाद में आरोपी पैसे लौटाने से मुकर गए। पुलिस ने शुभम सिंह, जफर इमाम, गंगाधर कुमार, दिलेश्वर मुंडा, शादाब अंसारी और आकाश कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: