Home chhattisagrh Bilaspur conversion case : प्रार्थना सभा की आड़ में कराया जा रहा...

Bilaspur conversion case : प्रार्थना सभा की आड़ में कराया जा रहा तह लोगों का धर्म परिवर्तन, चार लोगों पर मामला दर्ज

0

Bilaspur conversion case : बिलासपुर। बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। शिव विहार कॉलोनी के एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। वहां मौजूद हिंदू महिलाओं-पुरुष को प्रभु वचन सुनाकर बाइबिल पढ़ने की सलाह दी जा रही थी। मामला तोरवा और चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। भनक लगते ही हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंच गए और पुलिस को भी बुला लिया। पुलिस के मुताबिक, एक अन्य मामले में पत्नी अपने पति पर धर्म बदलने का दबाव बना रही थी। शिकायत के बाद पत्नी, मकान मालिक समेत चार लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।

Bilaspur conversion case : जानकारी के मुताबिक, दिवाकर सिंह पैकरा मूलत: जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है। अभी वह दुर्ग के केंद्रीय जेल में जेल प्रहरी के पद पर कार्यरत था। प्राथमिक जांच में मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी दिवाकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दिवाकर यह अवैध वसूली खुलेआम करता था। वो बिना डरे कैदियों के परिजनों से UPI और ऑनलाइन के जरिए पैसा ले लेता था। वो परिजनों से सुविधा के मुताबिक रेट तय करके 500 से2000 हजार रुपए तक की रिश्वत लेता था।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version