chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छिंदवाड़ा कफ सिरप हादसे के बाद CG में भी अलर्ट, जांच के निर्देश

CG BREAKING : CG on alert after Chhindwara cough syrup tragedy, orders for investigation

बिलासपुर, 4 अक्टूबर 2025। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने के बाद नौ बच्चों की मौत के दुखद मामले के बाद अब बिलासपुर में भी स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिले के 1100 से अधिक मेडिकल स्टोर्स को ड्रग विभाग ने निर्देश दिया है कि यदि उनके पास कोल्डरिफ या नेस्टप्रो-डीएक्स नाम का कफ सिरप है, तो फिलहाल इसे न बेचा जाए।

संदिग्ध सिरप का बैच नंबर छिंदवाड़ा के हादसे वाले बैच से मिलान किया जाएगा। जो भी स्टॉक संदिग्ध पाया जाएगा, उसे लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि दवा में डायथिलीन ग्लाइकोल या एथिलीन ग्लाइकोल जैसे खतरनाक रसायन तो नहीं हैं। यदि किसी भी तरह का खतरनाक तत्व पाया गया, तो दवाओं को तुरंत जब्त कर नष्ट किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा में वायरल फीवर से पीड़ित बच्चों को कुछ डॉक्टरों ने यह सिरप दिया था। इसके सेवन के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, और दो साल से कम उम्र के नौ मासूमों की मौत हो गई। जांच में यह सामने आया कि एक ही बैच का सिरप हादसे का कारण था।

इस वजह से बिलासपुर में भी उसी बैच के सिरप की तलाश की जा रही है, ताकि जानलेवा दवा को बाजार से पूरी तरह हटाया जा सके। ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालकों से सहयोग की अपील की है और कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

 

 

Share This: