chhattisagrhTrending Now

बाइक सवार युवक हादसे का शिकार: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, BSF के जवानों CPR देकर बचाई जान

रायपुर. नया रायपुर में तेज रफ्तार के चलते एक बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया. बाइक इतनी स्पीड में थी कि वह अनियंत्रित होकर सामने डिवाइडर में जा घुसी. इस हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक सिर पर गंभीर चोट आई है. वहीं हादसे के बाद घटना स्थल से गुजर रहे BSF के जवानों ने जब युवक को खून से लथपथ और बेहोश पड़े देखा, तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए प्राथमिक उपाय कर उसकी जान बचाई.

BSF के अफसर और जवानों ने घायल को CPR दिया, सिर से बह रहे खून को रोकने के लिए कपड़ा बांधा और राखी पुलिस को सूचित किया. वहीं घटना की सूचना पर एंबुलेंस देर से पहुंची. इससे पहले ही बीएसएफ ने सड़क से गुजरते निजी अस्पताल के एंबुलेंस को रोककर घायल को अस्पताल राखी उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इस दुर्घटना में घायल की मदद कर बीएसएफ ने न सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाई है बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश की है.

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: