CG MINOR PREGNANT CASE : आदिवासी छात्रा प्रेग्नेंसी मामला, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति …

CG MINOR PREGNANT CASE : Tribal student pregnancy case, Congress formed investigation committee…
बीजापुर, 24 जुलाई 2025. बीजापुर जिले के एक आदिवासी आश्रम शाला में पढ़ने वाली 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने का गंभीर मामला सामने आया है। छात्रा को पेट दर्द की शिकायत के बाद जब अस्पताल ले जाया गया तो मेडिकल जांच में उसके चार माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। फिलहाल छात्रा का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
यह मामला तब सामने आया जब छात्रा 10 जुलाई को गर्मी की छुट्टियों के बाद कन्या आश्रम में वापस लौटी। 20 जुलाई को तबीयत बिगड़ने पर छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जांच में छात्रा के गर्भवती होने का खुलासा हुआ।
हॉस्टल प्रबंधन पर सवाल, कांग्रेस ने गठित की जांच समिति
इस मामले के सामने आने के बाद छात्रावासों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में 9 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो पीड़िता से मुलाकात कर पूरी जानकारी इकट्ठा करेगी।
प्रशासन और राजनीतिक प्रतिक्रिया
मंडल संयोजक नंद कुमार मारकोंडा और अधीक्षिका ने बताया कि छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे तत्काल इलाज के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि छात्रा की देखभाल की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।
वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है – ना महिलाएं, ना आदिवासी, ना छात्राएं। जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
बीजेपी का पलटवार
बीजापुर बीजेपी जिलाध्यक्ष घासीराम नाग ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं कांग्रेस शासन में भी हुई हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई अवश्य होगी।