Trending Nowशहर एवं राज्य

BIJAPUR MISSION : बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर माओवादियों के खिलाफ चलाए गए सबसे बड़े ऑपरेशन में 40 जवान डिहाइड्रेशन का शिकार, ऑपरेशन जारी

BIJAPUR MISSION : 40 soldiers suffer from dehydration in the biggest operation against Maoists on Bijapur-Telangana border, operation continues

रायपुर, छत्तीसगढ़। BIJAPUR MISSION छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने अभूतपूर्व साहस और पराक्रम का परिचय दिया है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबल लगातार माओवादी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन भीषण गर्मी और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण 40 से अधिक जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं।

96 घंटे से जारी इस कार्रवाई में जवानों ने लगातार जंगलों में गश्त की और माओवादियों के खिलाफ मोर्चा संभाला। इन कठिन परिस्थितियों में जवानों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से तेलंगाना के भद्राचलम स्थित अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ जवानों की स्थिति गंभीर थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने के कारण अब सभी की हालत स्थिर है।

BIJAPUR MISSION अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन एक संवेदनशील इलाके में चल रहा है, जहां माओवादियों की गतिविधियां अत्यधिक सक्रिय हैं। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को व्यापक स्तर पर अंजाम देने का निर्णय लिया है, जिसमें राज्य पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य केंद्रीय बलों की संयुक्त टीमें शामिल हैं। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कई कैंपों को नष्ट किया है और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।

इस ऑपरेशन की गंभीरता को देखते हुए और सुरक्षाबलों की मदद के लिए और भी जवानों को भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है। गर्मी और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद जवानों का हौसला और संकल्प मजबूत बना हुआ है। प्रशासन ने कहा है कि जवानों की राहत के लिए बेहतर जल और प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि भविष्य में किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना न करना पड़े।

BIJAPUR MISSION यह घटना न केवल सुरक्षाबलों के समर्पण और संघर्ष को दर्शाती है, बल्कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में अभियान के जोखिमों और कठिनाइयों को भी उजागर करती है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और अधिकारियों का कहना है कि माओवादियों के सफाए तक यह मिशन रुकने वाला नहीं है।

 

 

Share This: