chhattisagrhTrending Now

BIJAPUR NAXALI BREAKING : फिर सामने आई नक्सलियों की कायराना करतूत, प्रेशर IED के चपेट में आने से तीन ग्रामीण हुए घायल

BIJAPUR NAXALI BREAKING : अभी- भी बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है ,मुद्देड़ थाना क्षेत्र के;पास नेशनल पार्क के बंदेपारा में नक्सलियों के लगाये IED ब्लास्ट हो गया। जिसके चपेट में आने से तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल ग्रामीणों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है. बता दें की ये सभी दम्पया, एर्रागुफा के निवासी है।

बता दें की ये सभी दम्पाया, एर्रागुफा पारा के ग्रामीण पारिवारिक काम से बंदेपारा जा रहे थे. इस दौरान आज सुबह लगभग 08.30-09 बजे के आसपास माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट होने से ग्रामीणों के पैर एवं चेहरे में चोटें आई है.

नक्सलियों की कायराना करतूत, प्रेशर IED ब्लास्ट होने से तीन ग्रामीण घायल

Share This: