
CG BREAKING : Education ambassador Kallu Tati murdered…
बीजापुर। बस्तर संभाग एक बार फिर नक्सली हिंसा से दहल गया। बीजापुर जिले के गंगालूर के नेन्द्रा में पदस्थ शिक्षादूत कल्लू ताती का नक्सलियों ने अपहरण कर देर रात बेरहमी से हत्या कर दी। वे मूल रूप से तोड़का गांव के रहने वाले थे। अब तक बीजापुर और सुकमा जिले में कुल 9 शिक्षादूत नक्सली हिंसा का शिकार हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, कल्लू ताती मंगलवार शाम स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन्हें रास्ते में अगवा कर लिया और देर रात उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि स्कूलों को दोबारा शुरू करने की पहल के बाद से नक्सली लगातार शिक्षादूतों को निशाना बना रहे हैं।
आदिवासी युवक की निर्मम हत्या
बीजापुर थाना क्षेत्र के मानकेलि गांव में नक्सलियों ने एक और वारदात को अंजाम दिया। यहां आदिवासी युवक सुदेश कोरसा को अगवा कर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
महाराष्ट्र सीमा पर बड़ी मुठभेड़
उधर, छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। करीब 8 घंटे चली मुठभेड़ में जवानों ने 1 पुरुष और 3 महिला नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से एसएलआर राइफल, 2 इंसास राइफल और 303 राइफल समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, गुप्त सूचना मिलने पर गढ़चिरौली एंटी नक्सल यूनिट और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कोपरशी वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।
तलाशी अभियान जारी
लगातार बारिश के बावजूद जवानों ने तलाशी अभियान जारी रखा और देर शाम तक घटनास्थल से नक्सलियों के शव बरामद किए। मुठभेड़ के बाद भी इलाके में बचे हुए नक्सलियों की तलाश के लिए गढ़चिरौली पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।