BIHAR CHUNAV: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बहुत बुरी तरह हार मिली है। पार्टी सिर्फ 25 सीटें ही जीत पाई, जिसके बाद लालू परिवार में झगड़ा बढ़ गया है। इसी बीच, लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स (ट्विटर) पर एक चौंकाने वाला बयान दे दिया।
रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा—
मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से रिश्ता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे ऐसा करने को कहा था और मैं सारी गलती अपने ऊपर ले रही हूं।”
रोहिणी का यह पोस्ट सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। हर तरफ यही बात हो रही है कि चुनाव में हार के बाद राजद परिवार में कितनी फूट पड़ गई है। पार्टी की तरफ से अभी तक रोहिणी के बयान पर कोई जवाब नहीं आया है।
