Trending Nowशहर एवं राज्य

IAS TRANSFER BREAKING : 2 आईएएस अफसर बने अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

IAS TRANSFER BREAKING : 2 IAS officers became Additional Chief Electoral Officer

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि यह फैसला चुनावी तैयारियों के लिहाज़ से अहम है।

नए आदेश के अनुसार, आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं) के निदेशक अमित कुमार पांडे को बिहार का अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं, पंचायतीराज विभाग के निदेशक राज प्रशांत कुमार सीएच को भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज प्रशांत कुमार सीएच अब पंचायतीराज निदेशक के साथ-साथ बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक और मंत्रिमंडल समन्वय विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। चुनावी सरगर्मी के बीच निर्वाचन विभाग में हुआ यह बदलाव राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आईएएस ट्रांसफर प्रक्रिया

आईएएस अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) से शुरू होती है। जीएडी सचिव फाइल मुख्य सचिव के पास भेजते हैं और फिर मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद ही तबादला आदेश जारी होता है।

चुनावी माहौल में इस फेरबदल को सरकार की रणनीतिक तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

Share This: