Bihar Election : रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी चुनावी तैयारियों को गति दे दी है। पार्टी ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसदों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों की चुनावी जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।
सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ से सांसद बृजमोहन अग्रवाल को भी चुनावी जिम्मेदारी दी गई है। वह बुधवार को दिल्ली में पार्टी की रणनीतिक बैठक में शामिल होने के बाद पटना पहुंचेंगे, जहां वे आगामी चुनाव अभियान की रूपरेखा तैयार करेंगे।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व ने चुनाव प्रबंधन, प्रचार-प्रसार और बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को राज्यों के हिसाब से जिम्मेदारी बांटी है। बिहार में पार्टी का फोकस गठबंधन की सीटों के तालमेल और क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित प्रचार अभियान पर रहेगा।
