BIHAR CHUNAV: बिहार चुनाव हार के बाद RJD में कलह, तेजस्वी ने बहन रोहिणी को ठहराया जिम्मेदार

Date:

BIHAR CHUNAV: नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर गंभीर कलह खुलकर सामने आ गई है। चुनाव परिणामों के बाद पार्टी नेता तेजस्वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य के बीच तीखी बहस होने की जानकारी सामने आई है।

सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने हार की जिम्मेदारी अपनी बहन रोहिणी आचार्य पर डालते हुए कहा कि “तुम्हारे कारण हम चुनाव हार गए, तुम्हारी वजह से हम शापित हैं।” बहस बढ़ने पर तेजस्वी के गुस्से में अपनी बहन पर चप्पल फेंकने और दुर्व्यवहार करने की भी बात कही जा रही है।

इन घटनाओं के बाद रोहिणी आचार्य भावुक हो गईं और शनिवार दोपहर सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की कि वह राजनीति से इस्तीफा दे रही हैं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हार की पूरी जिम्मेदारी वह खुद ले रही हैं।

रोहिणी ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के करीबी या सहयोगियों पर सवाल उठाने वालों को परिवार से बाहर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा —

“मेरा अब कोई परिवार नहीं है। संजय, रमीज और तेजस्वी से पूछिए… उन्होंने मुझे परिवार से निकाल दिया है क्योंकि वे जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते।”

रोहिणी ने कहा कि पार्टी के भीतर कई महत्वपूर्ण फैसले गलत तरीके से लिए गए, जिन पर सवाल उठाने पर उन्हें निशाना बनाया गया।

बिहार चुनाव के बाद RJD में मचे इस घमासान ने पार्टी के अंदर नेतृत्व को लेकर चल रहे विवाद को और गहरा कर दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि इस विवाद का असर भविष्य में RJD की एकता और नेतृत्व स्थिति पर पड़ सकता है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

तालाब में डूबे चार बच्चे: दो सुरक्षित, एक का शव बरामद और एक की तलाश जारी

बिलासपुर: महमंद ग्राम पंचायत के बेलभाठा तालाब में रविवार...

जनपद पंचायत मुंगेली में अस्थायी प्रभार और विभागीय आदेशों पर उठे सवाल

मुंगेली: जनपद पंचायत मुंगेली में अधिकारियों की वरिष्ठता, अस्थायी...

स्वप्निल को बनाया गया भाजपा का  जिला प्रवक्ता 

महासमुंद -भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी को जिला...