BIHAR CHUNAV: मुजफ्फरपुर/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य की सियासत गरमाती जा रही है।
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर सीधा हमला बोला।
“अगर आप कहेंगे तो वो नाचेंगे भी…” — राहुल गांधी
रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा,
> “उन्हें बस आपका वोट चाहिए। अगर आप नरेंद्र मोदी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वो नाचेंगे… वो बस आपके वोट चुराने में लगे हैं।”
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री केवल चुनावी ड्रामा करते हैं और वोट पाने के बाद जनता के बीच नजर नहीं आते।
छठ पर्व पर भी ‘ड्रामा’ का आरोप
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर छठ पर्व के दौरान दिखावे का आरोप लगाते हुए कहा —
> “छठ जैसे पवित्र पर्व में भी उन्होंने ड्रामा किया। उनके लिए यमुना जी में अलग से साफ पानी की व्यवस्था की गई। जब पाइप कैमरे में दिख गया तो वो वहां पहुंचे ही नहीं।”
बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप
राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि,
> “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे वोट लेने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाताओं को धोखा देती है और चुनाव परिणामों में हेरफेर करती है।” उन्होंने दावा किया कि जनता अब इन सबका जवाब चुनाव में देगी।
बिहार में बढ़ा सियासी तापमान
राहुल गांधी के इस बयान के बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
बीजेपी नेताओं ने राहुल के बयान को “जनता का अपमान” बताया है, जबकि कांग्रेस इसे “जनता की आवाज़” कह रही है।
-?
