BIHAR CHUNAV: महागठबंधन का बड़ा ऐलान… तेजस्वी यादव होंगे CM पद के उम्मीदवार, मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में उतरेंगे मैदान में

Date:

BIHAR CHUNAV: पटना। बिहार की राजनीति में लंबे इंतजार के बाद महागठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। गुरुवार को पटना स्थित एक होटल में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी सहयोगी दलों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा।

इस घोषणा के साथ ही महागठबंधन ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन जनता के मुद्दों और विकास के एजेंडे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा।

गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से महागठबंधन के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चा और अंदरूनी खींचतान अब खत्म हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस फैसले से महागठबंधन ने चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related