Bigg Boss 18: बिग-बॉस सेट का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए क्या-क्या नया और खास होगा इस बार
Bigg Boss 18: टीवी जगत के सबसे चर्चित और पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन एक बार फिर से दर्शकों के सामने नई थीम और नए अंदाज में हाजिर है। हर बार की तरह इस बार भी शो के फैंस बेसब्री से बिग बॉस के नए सीजन का इंतजार कर रहे थे, और अब शो के सेट का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस बार का सेट पहले से भी ज्यादा भव्य और अनोखा बनाया गया है, जिसे देखकर फैंस दंग रह जाएंगे।
समय का तांडव थीम पर आधारित है इस बार का शो
बता दें, बिग बॉस 18 की थीम ‘समय का तांडव’ पर आधारित है। इस बार घर को मानव विकास के शुरुआती दौर की याद दिलाने वाले गुफा जैसे अंदाज में डिजाइन किया गया है। हालांकि यह साधारण गुफा नहीं है, बल्कि इसे एक भव्य और आलीशान गुफानुमा होटल का रूप दिया गया है। जहां किचन एक गुफा की तरह दिखता है, वहीं बेडरूम को देखकर ऐसा लगेगा मानो आप किसी पुराने किले के अंदर आ गए हों।
बेडरूम में अलग-अलग लेवल्स पर बेड्स हैं, जैसे सिंगल, डबल और तीन बेड वाले। इस सीढ़ीनुमा फ्लोरिंग को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव और शिकायतें होनी तय हैं। बेडरूम की दीवारों पर मछलीघर और तालाब जैसे आकर्षक डिजाइन भी जोड़े गए हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। बिग बॉस के घर का लिविंग रूम इस बार बहुत ही भव्य बनाया गया है।
डिजाइनर के अनुसार, लिविंग रूम में आपको एक बड़ा सा चेहरा दिखेगा, जिस पर दरारें हैं। यह एक राजकुमार का चेहरा है, जो पहले परफेक्ट रहा होगा, पर समय के साथ उसमें दरारें आ गईं। वहीं, बाहर पूल के पास एक औरत का चेहरा लगाया है। इस बार का बाथरूम तुर्की हमाम की थीम से प्रेरित है, जिसके प्रवेश द्वार पर एक विशाल ट्रोजन घोड़ा बनाया गया है।
वहीं, इस बार बिग बॉस के घर में पहली बार जेल को घर के बीचों बीच बनाया गया है, ताकि कंटेस्टेंट्स की हर गतिविधि को अच्छे से देखा जा सके। इसके अलावा, घर के अंदर अतीत और भविष्य के मिलन को दर्शाने वाला एक ‘वॉर स्टेज’ भी बनाया गया है। बता दें, इस शानदार सेट को हमेशा की तरह मशहूर आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और प्रोडक्शन डिजाइनर वनिता कुमार ने तैयार किया है।
इस बार बिग बॉस के घर में 107 कैमरे लगाए गए हैं, जो हर कोने को कवर करेंगे। घर के चारों ओर ढेर सारे खंभे और सीढ़ियां बनाई गई हैं, जिससे कैमरे हर एंगल से कंटेस्टेंट्स पर नजर रख सकें। यहां एक फ्यूचरिस्टिक स्टाइल की कार खड़ी है, जो समय यात्रा का प्रतीक है। जबकि गार्डन एरिया तक तीन भागों में बंटा है। ओमंग के मुताबिक, वह केवल घास नहीं डालना चाहते थे तो अतीत, वर्तमान और भविष्य के थीम के हिसाब से इसे तीन हिस्सों में बांट दिया गया है। (
ओमंग और वनीता के अनुसार, उन्होंने इस घर को सिर्फ 45 दिनों में तैयार किया है, जबकि आमतौर पर इस घर को बनाने में 60 दिन लगते हैं। इसके निर्माण में करीब 200 कारीगरों ने योगदान दिया है। बिग बॉस 18 का सेट और थीम इस बार कुछ नया और अनोखा लेकर आए हैं। ‘समय का तांडव’ थीम के साथ डिजाइन किया गया यह घर न केवल भव्य है, बल्कि इसमें कंटेस्टेंट्स के लिए नई चुनौतियां भी तैयार की गई हैं।