BIG UPDATE : भारत की ग्रोथ यात्रा सही रास्ते पर है और टिकाऊ ग्रोथ के जरिए नागरिकों का जीवन आसान – वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन

BIG UPDATE : India’s growth journey is on the right track and making life easier for citizens through sustainable growth – Finance Minister Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आजकल अमेरिका के दौरे पर हैं. यहां वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी थिंक टैंक पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स के कार्यक्रम में चर्चा करते हुए निर्मला सीतारामन ने कहा कि भारत की ग्रोथ यात्रा सही रास्ते पर है और टिकाऊ ग्रोथ के जरिए नागरिकों का जीवन आसान बनाया जा रहा है.
PLI Scheme पर वित्त मंत्री ने क्या कहा –
निर्मला सीतारामन ने कहा कि पीएलआई स्कीम्स से भारत की मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग निर्माण क्षमता को बढ़ाने में मदद मिली है. ये साल 2014 में शून्य थी और आज हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर हैं. देश के 13 उभरते हुए सेक्टर के लिए आईं पीएलआई स्कीम्स के जरिए ग्लोबल वैल्यू चन को भारत में लाया जा रहा है.
मैन्यूफक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ पर वित्त मंत्री ने दिखाया भरोसा –
भारत की विकास दर की रफ्तार लगातार आगे बढ़ रही है और देश में मैन्यूफक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ बढ़ने से इसे सहारा मिल रहा है. हम अपने यहां मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा दे रहे हैं और जो उत्पाद हम मैन्यूफैक्चर कर रहे हैं उनका इंपोर्ट नहीं कर रहे हैं. Phased Manufacturing Programme (PMP) के चलते घरेलू बाजारों को उत्पाद मुहैया कराना ज्यादा आकर्षक हो गया है.
सप्लाई चेन की दिक्कतों पर की बात –
वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि भारत अपने कुशल युवाओं और बड़े घरेलू बाजार के कारण काफी आकर्षक स्थान है. सप्लाई चेन में दिक्कतों की वजह से आ रहे लगातार झटकों के चलते एमएनसी ज्यादा सोच विचार करके और अधिक डायवर्सिफिकेशन पर फोकस कर रही हैं. ग्लोबल वैल्यू चेन में भारत का रोल ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है.
मोरेटिरयम पर भी वित्त मंत्री ने दिया बयान –
वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल युग के उत्थान के बावजूद इलेक्ट्रोनिक ट्रांसमिशन पर साल 1998 से मोरेटोरियम जारी है. क्या WTO की मोरेटोरियम पर पॉलिसी में बदलाव नहीं होना चाहिए. हमें ग्लोबलाइजेशन के फायदों को पलटना नहीं चाहिए बल्कि इन्हें और पारदर्शी बनाना चाहिए.