BIG UPDATE : राजस्थान से पाकिस्तान गई महिला अंजू के मामले में बड़ा खुलासा, दोस्त ने किया शादी से इनकार

Date:

BIG UPDATE: Big disclosure in the case of Anju, a woman who went from Rajasthan to Pakistan, friend refused to marry

राजस्थान से पाकिस्तान गई महिला अंजू के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उनके पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह ने किया है. लव अफेयर की बात को नकारते हुए उसने कहा कि अंजू वीजा खत्म होने पर भारत लौट जाएगी. वो यहां परिवार की महिलाओं के साथ है.

नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू से शादी करने जैसा कोई विचार नहीं है. दोनों की दोस्ती साल 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी. पेशावर से करीब 300 किलोमीटर दूर जिले के कुलशो गांव से फोन पर उसने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि अंजू पाकिस्तान की यात्रा पर है. हमारी शादी करने की कोई योजना नहीं है.

अंजू के पाकिस्तानी दोस्त ने कहा कि वीजा खत्म होने के बाद अंजू अपने देश वापस चली जाएगी. वो परिवार की अन्य महिला सदस्यों के साथ घर के एक अलग कमरे में रह रही है. बताते चलें पाकिस्तानी वीजा लेकर अंजू नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले पहुंची हैं. वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और शादी के बाद पति के साथ राजस्थान में रह रही हैं.

‘मैं वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची हूं’

इस मामले में अंजू ने बताया था कि वो पाकिस्तान घूमने गई हैं. उसने लीगल फॉर्मेट को फॉलो किया है. सब कुछ प्लानिंग और तैयारी करके गई हैं. उन्होंने कहा कि एक शादी में भी शामिल होना था. भिवाड़ी से पाकिस्तान कैसे पहुंचीं? इस सवाल पर अंजू ने कहा, “मैं वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची हूं. पहले भिवाड़ी से दिल्ली गई थी. फिर अमृतसर पहुंची. उसके बाद वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची”.

‘वापस आ जाऊंगी, यहां बिल्कुल सेफ हूं’

पाकिस्तान में किसके पास रुकी हैं? इस पर कहा कि वहां उसका एक दोस्त है. उसके परिवार से अच्छी बातचीत है. कहा कि दो साल पहले उससे दोस्ती हुई थी. सीमा हैदर से तुलना करना गलत है. वापस आ जाऊंगी और यहां बिल्कुल सेफ हूं.

नसरुल्लाह से दोस्ती को लेकर अंजू ने बताया था कि साल 2020 में दोस्ती हुई थी. इसके बाद नंबर एक्सचेंज हुए और वाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई. उसको दो-तीन साल से जानती हूं. इस बारे में बहन और मां को पहले दिन ही बता दिया था.

क्या पति से अलग होना चाहती हैं? इस सवाल पर कहा, “जी, ऐसा है. शुरू से हमारे अच्छे संबंध नहीं हैं. मेरी मजबूरी थी जो उनके साथ रह रही थी. इसलिए अपने साथ भैया-भाभी को भी रखा है. मैं बच्चों को पढ़ाने के लिए और काम करने के लिए उनके साथ रह रही थी. ऐसा कोई पर्पज नहीं है कि मैं नसरुल्लाह से शादी करूंगी. फिलहाल घूमने आई हूं. इंडिया आकर पति से अलग बच्चों के साथ रहना चाहती हूं.

दरअसल, रविवार शाम 4 बजे खबर मिली कि भिवाड़ी से अंजू नाम की शादीशुदा महिला पाकिस्तान चली गई है. क्रिश्चन महिला की उम्र 36 साल है. वो दो बच्चों की मां है. साल 2007 में उसकी शादी हुई थी. तब से वो पति के साथ भिवाड़ी में रह रही थी. महिला ने करीब एक साल पहले पासपोर्ट बनवाया था. इस मामले को पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की लव स्टोरी की तरह देखा जा रहा था.

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...